पूर्वी गुगुलडीह/गिद्धौर (Purvi Guguldih/Jamui), 17 जुलाई 2023 : जिले के स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा संस्था मुख्यालय चंद्रशेखर नगर में मैरी बहन बालिका विद्यालय के बच्चों ने रविवार को वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्था सचिव भावानंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी है वृक्ष है तो वायु है और वायु है तो हम हैं अगर वृक्ष नहीं होंगे तो हम लोग कहां से रहेंगे ऐसी स्थिति में बच्चों को भी वृक्ष लगाने के प्रति प्रेरित करना चाहिए।