ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई में अब दिव्यांगजन बैट्री चालित ट्राई साइकिल से भरेंगे फर्राटा

जमुई (Jamui), 27 जुलाई 2023 : जमुई जिला में दिव्यांगों का सफर अब आसान हो गया है। वे अब गंतव्य की दूरी नापने के लिए बैट्री चालित ट्राई साइकिल से सफर करेंगे। इस साइकिल के इस्तेमाल करने से उन्हें ज्यादा शारीरिक परिश्रम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि वे अब बैटरी चालित ट्राई साइकिल से फर्राटा भरेंगे और अल्प समय में गंतव्य की दूरी नापेंगे।
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने इसी संदर्भ में संबल योजना के अन्तर्गत कुल 11 दिव्यांगों को चिन्हित कर उन्हें बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया। कार्यक्रम का आयोजन जमुई समाहरणालय परिसर में किया गया। लाभार्थी वैसे दिव्यांगजन थे जो कहीं ना कहीं रोजगार और शिक्षा से जुड़े हुए हैं। बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिलते ही दिव्यांगों के चेहरे पर मधुर मुस्कान तैरने लगी और वे सभी डीएम के प्रति आभार जताने लगे।

डीएम ने इस अवसर पर कहा कि पहले यहां दिव्यांग बिना बैट्री ट्राई साइकिल से चलते थे। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। लेकिन बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिलने के बाद अब इनकी राहें आसान हो जाएगी। एक बार चार्ज करने के बाद 50 किलोमीटर तक आसानी से दूरी तय करेंगे। शिक्षा और रोजगार से जुड़े दिव्यांगों को इसके जरिए अपने गंतव्य स्थल तक आने - जाने में सहूलियत होगी। कम समय में दूरी तय कर सकेंगे।

उन्होंने बांकी बचे दिव्यांगों से अपील करते हुए कहा कि सभी वांछित कागजातों के साथ अतिशीघ्र आवेदन समर्पित करें ताकि पहले आओ - पहले पाओ के आधार पर उन्हें भी बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया जा सके।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने मौके पर कहा कि बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांगों की परेशानी कम होगी। गंतव्य तक आने - जाने में सहूलियत होगी। संबल योजना के अंतर्गत
वैसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत , वार्षिक आय अधिकतम 02 लाख , 18 वर्ष से अधिक आयु हो तथा वर्तमान में बिहार के किसी महाविद्यालय के छात्र - छात्रा या स्वरोजगार से जुड़े हों और उनका रोजगार स्थल या महाविद्यालय 03 किलोमीटर दूर हो , उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

इसके लिए दिव्यांगजन को सशक्तीकरण निदेशालय के साइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इस लिंक से भी online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , यूडीआईडी कार्ड , आवासीय और फोटो की जरुरत पड़ती है। उन्होंने सुपात्र से शीघ्र आवेदन किए जाने की अपील की।

वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम समेत कई अधिकारी एवं संबंधित जन इस अवसर पर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ