जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 19 जुलाई 2023 : जमुई पत्रकारिता जगत के स्तंभ सह विद्वान अधिवक्ता एवं श्यामा सिंह महिला महाविद्यालय के व्याख्याता देवेंद्र कुमार सिंह का सोमवार को अहले सुबह निधन हो गया। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक की उम्र में जमुई अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे हृदय रोग से लड़ रहे थे।
उनका अंतिम संस्कार गरसंडा गांव स्थित किऊल नदी के तट पर किया जाएगा। श्री सिंह अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी , पुत्र , पुत्री समेत भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं। वरिष्ठतम पत्रकार के निधन से चहुंओर भीषण शोक व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि देवेंद्र कुमार सिंह पत्रकारिता की शुरुआत गांव से और इसके मर्म से शहर के लोगों तक परिचित कराया। जमुई में चौथे स्तंभ को आयाम , पहचान और मुकाम दिलाने में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा।