जमुई : जिला कांग्रेस के जीर्ण–शीर्ण भवन का होगा जीर्णोद्धार, बैठक में हुआ निर्णय - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 17 July 2023

जमुई : जिला कांग्रेस के जीर्ण–शीर्ण भवन का होगा जीर्णोद्धार, बैठक में हुआ निर्णय



जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 17 जुलाई 2023 : जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई , जिसमें जीर्ण - शीर्ण भवन के जीर्णोद्धार कराए जाने का निर्णय लिया गया।

     

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस भवन का एक लंबे अरसे से रंग - रोगन और मरम्मत का कार्य वांछित है। जिला से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं से विचार - विमर्श के बाद भवन के जीर्णोद्धार कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

   

उन्होंने आगे कहा कि 16 जुलाई से जिला में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत खैरा और झाझा प्रखंड से की जाएगी। श्री सिंह ने पार्टी जनों से अपील करते हुए कहा कि जनसंपर्क अभियान को गति देकर इसका लक्ष्य हासिल करें।

     

पूर्व जिलाध्यक्ष शिव किशोर सिंह उर्फ महेश जी , परशुराम तांती , श्याम सुंदर तांती , विधु शेखर सिंह , देवेंद्र सिंह , सुनील सिंह , पंकज सिंह , शंकर पासवान , भरत राम , मिथिलेश तांती , रामानंद तांती , विजय तांती , कर्पूरी ठाकुर , धीरेंद्र सिंह , शंभू तांती आदि कांग्रेसी बैठक में उपस्थित थे।

Post Top Ad