गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 जून 2023 : बीते मंगलवार की देर शाम गिद्धौर में एक बच्चे को सांप ने काट लिया। बच्चे की पहचान प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के गुडियापर गांव निवासी भीम यादव के 12 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा मंगलवार की शाम गिद्धौर के दुर्गा मंदिर में होने वाले संध्या आरती में शामिल होने के लिए नदी के रास्ते पैदल ही अपने घर गुडियापर गांव से मंदिर की ओर आ रहा था। इसी दौरान उलाई नदी में उसे एक सांप ने काट लिया। इसके बाद बच्चा जब भागने लगा तो सांप भी कुछ दूर तक तेजी से उसकी ओर आया।
0 टिप्पणियाँ