गिद्धौर के उलाई नदी में बच्चे को सांप ने काटा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 28 June 2023

गिद्धौर के उलाई नदी में बच्चे को सांप ने काटा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 जून 2023 : बीते मंगलवार की देर शाम गिद्धौर में एक बच्चे को सांप ने काट लिया। बच्चे की पहचान प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के गुडियापर गांव निवासी भीम यादव के 12 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा मंगलवार की शाम गिद्धौर के दुर्गा मंदिर में होने वाले संध्या आरती में शामिल होने के लिए नदी के रास्ते पैदल ही अपने घर गुडियापर गांव से मंदिर की ओर आ रहा था। इसी दौरान उलाई नदी में उसे एक सांप ने काट लिया। इसके बाद बच्चा जब भागने लगा तो सांप भी कुछ दूर तक तेजी से उसकी ओर आया।
किसी तरह से बचते हुए वह बच्चा अपने घर पहुंचा। जहां से परिजन उसे लेकर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक सीएचओ डॉ. महावीर कुमार ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।

Post Top Ad