जमुई : कार्यपालक दंडाधिकारी से जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव ने की शिष्टाचार मुलाकात

जमुई (Jamui), 1 जून 2023 : जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार गुरुवार को कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शिष्टाचार मुलाकात की और उनसे संघ की आय में वृद्धि के लिए वांछित सहयोग करने की अपील की।
कार्यपालक दंडाधिकारी ने महासचिव को विधि सम्मत मदद करने का आश्वासन दिया। महासचिव ने उनसे इस संदर्भ में जिला विधिज्ञ संघ सदस्य राहत कोष से संबंधित टिकट ससमय उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

श्री कुमार ने शपथ पत्र पर जिला विधिज्ञ संघ सदस्य राहत कोष का टिकट रहने पर ही इसे निर्गत किए जाने पर बल देते हुए कहा कि टिकट बिक्री से संघ की आय में वृद्धि होगी जिसका सीधा लाभ अधिवक्ताओं को मिलेगा। उन्होंने इसे प्राथमिकता दिए जाने की बात कही।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव संगम जी भी उपस्थित थे।

Promo

Header Ads