गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 जून 2023 : गिद्धौर प्रखंड व थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगरा पंचायत स्थित गंगरा पैक्स गोदाम के पास से मंगलवार को गिद्धौर थाना की पुलिस ने 6 शराबियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिद्धौर थाना को सूचना मिली थी कि गंगरा पैक्स गोदाम के पास एक साथ 6 लोग शराब पी रहे हैं। जिसके बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी शराबियों को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए शराबियों की पहचान रोहित कुमार (पिता - स्व. तेजो सोनार), अमित कुमार (पिता - स्व. मनु राम), अमन कुमार (पिता - उमाशंकर राम), रंजन कुमार राम (पिता - अखिलेश्वर राम), मिथुन तूरी (पिता - दुखी तूरी) एवं रामू मांझी (पिता - करीमन मांझी) के रूप में हुई है।
इन शराबियों के बारे में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी। सभी शराबियों को गिरफ्तार कर गिद्धौर थाना लाया गया, जहां चिकित्सीय जांच करवाने पर अल्कोहलिक होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उक्त 6 शराबियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस मामले को लेकर गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया -
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में 6 शराबियों को पकड़ा गया है। उत्पाद व शराबबंदी से जुड़ी सुसंगत धाराओं के तहत मामले में कारवाई की गयी है।
Social Plugin