ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर पुलिस की कार्रवाई में ओवरलोडेड बालू लदे दो ट्रैक्टर गंगरा गांव से जब्त

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 जून 2023 : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगरा गांव में गिद्धौर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में बुधवार को अवैध ओवरलोडेड बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने गंगरा गांव क्षेत्र से अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। जब्त वाहन पर खनन विभाग की सुसंगत धाराओं के तहत विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अवैध व ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर लगाम लगाने को लेकर इलाके में गिद्धौर थाना की पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिद्वौर थाना पुलिस के नेतृत्व में ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर को परिचालन के क्रम में पकड़ जब्त कर लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ