Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : दिग्विजय सिंह पीएचसी की एएनएम कर्मियों को सीएस डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप ने दिया प्रशिक्षण

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 जून 2023 : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संवाद कक्ष में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप द्वारा अस्पताल की सभी एएनएम कर्मियों को सुरक्षित प्रसव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सिविल सर्जन ने सुगमता से प्रसव, गर्भवती महिलाओं के देखभाल और प्रसव के बाद होने वाली दिक्कतों से बचने से संबंधित जानकारियां विस्तारपूर्वक दीं।

उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रही एएनएम कर्मियों से वन टू वन बात करते हुए उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। साथ ही प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी की।
दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिसमें यहां की व्यवस्थाओं से वे संतुष्ट नजर आए। प्रबंधन से संबंधित मामलों को लेकर अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजीमा निशात, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, बीसीएम निधि कुमार, डाटा ऑपरेटर मोहन दास, बीएमसी यूनिसेफ के कामेश्वर प्रसाद सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ