ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कोल्हुआ पंचायत के वार्ड सदस्य सच्चिदानंद मिश्रा पर जानलेवा हमला

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 मई 2023 : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के सिमरिया गांव निवासी व वार्ड सदस्य सह गिद्धौर प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के सचिव सच्चिदानंद मिश्रा पर मंगलवार की सुबह एक अज्ञात चोर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए।

इस संदर्भ में सच्चिदानंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों गांव में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है और लगातार गेहूं के भूसे की चोरी कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे मेरी नींद खुली। जिसके बाद जब अपना भूसा देखने गए, उसी क्रम में भूसा चोरी करते हुए एक अज्ञात चोर नजर आया। इसी दौरान उक्त अज्ञात चोर को रंगे हाथ पकड़ने गए तो मेरे 
ऊपर छूरा से जानलेवा हमला कर दिया।
वार्ड सदस्य सच्चिदानंद मिश्रा ने आगे बताया कि मेरे ऊपर अचानक से हुए हमले के बाद किसी तरह से जान बचाकर भागे। इस घटना से मन में बहुत ही भयभीत है।

उन्होंने तत्काल अपना प्राथमिक उपचार दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया है। वहीं खैरा थाना को इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आकर मुआयना कर अज्ञात चोर की धड़ पकड़ के लिए जांच कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ