ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग! गिद्धौर : ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया कला देवी का निधन, शोक की लहर

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 मई 2023 : जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया श्रीमती कला देवी का रविवार की देर शाम निधन हो गया।

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की बात उन्होंने बताई। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर उनका उपचार कराया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया.
पटना जाने के क्रम में ही शेखपुरा में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गिद्धौर में शोक की लहर है.

बता दें कि वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया पद की प्रत्याशी कला देवी ने अपनी निकटम प्रतिद्वंदी संगीता सिंह को 938 मतों के अंतर से मात दी थी। इस चुनाव में कला देवी को 2401 मत प्राप्त हुए थे। इसके पूर्व कला देवी पतसंडा पंचायत की उप मुखिया भी रहीं थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ