जमुई : जमुई व्यवहार न्यायालय आगामी 15 मई से 24 जून तक प्रातःकालीन सत्र में संचालित होगा। इस दरम्यान न्यायिक कार्य सुबह 07 : 30 आरंभ होगा जो पूर्वाह्न 10 : 00 बजे तक जारी रहेगा। आधे घंटे के लंच ब्रेक के बाद पुनः न्यायिक कार्य 10 : 30 बजे आरंभ होगा जो अपराह्न 01 : 00 बजे तक जारी रहेगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कोर्ट का कार्य सभी दिन दिवा सत्र में चलना था।लेकिन झुलसा देने वाली गर्मी के कारण विद्वान अधिवक्ताओं की मांग पर 15 मई से कोर्ट का समय प्रातःकालीन कर दिए जाने का निर्णय लिया गया है जो अगामी 24 जून तक लागू रहेगा।