गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 3 मई 2023 : बिहार के सभी चलंत संबंधित दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण छत्र योजना (सम्बल) के तहत बैटरी चलित ट्राई साइकिल दी जायेगी. इससे पहले समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया था कि राज्य के कुल 10 हजार दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल दी जाएगी।
लेकिन दिव्यांगजनो की मांग पर मंगलवार को हुए कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से 10 हजार बैट्री चालित ट्राई साइकिल अधिसीमा को समाप्त कर दिया गया है। इससे अब बिहार के सभी चलंत संबंधित पात्र दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल दी जाएगी। जिससे दिव्यांगजनो में खुशी की लहर दौड़ रही है।