जमुई : बिजली विभाग ने 35 लोगों को ऊर्जा चोरी करते रंगे हाथ दबोचा, प्राथमिकी दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 18 मई 2023

जमुई : बिजली विभाग ने 35 लोगों को ऊर्जा चोरी करते रंगे हाथ दबोचा, प्राथमिकी दर्ज

जमुई (Jamui), 18 मई 2023 : बिजली विभाग विद्युत ऊर्जा चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहट , गरही , चकाई , सोनो , जमुई एवं खैरा विद्युत आपूर्ति शाखा अंतर्गत विभिन्न गांवों में मुहिम चलाकर कुल 35 लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा।

सम्बंधित दल ने सभी दोषियों के खिलाफ अंकित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी नागरिक नियमानुसार बिजली का उपभोग करने के लिए संकल्पित दिखने लगे हैं। 
     
कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहट विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत नौआमारण गांव में गोपाल तांती , गिलहरी तांती , संजू तांती , भोला तांती , शंकर तांती , कुंती देवी विजय तांती और मनोज तांती तथा इसी प्रशाखा अंतर्गत सुखलेवा गांव निवासी गनौरी यादव , अंता देवी , सुनील यादव , मनोज यादव जयमंगल यादव और रोहित यादव को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा।

विभाग ने इन लोगों पर क्रमशः 52683 , 55660 , 43876 , 43978 , 11450 , 23897, 31825 , 44890 , 32021 20534 , 29792 , 26141 , 10220 तथा 23741 रुपया जुर्माना लगाया। साथ ही सम्बंधित थाने में कानूनी कार्यवाही के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
  
उन्होंने आगे कहा कि इसी मुहिम के तहत खैरा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की टीम ने गरही थाना अंतर्गत हरनी गांव में धावा बोला और यहां गणेश यादव को ऊर्जा चोरी करते दबोचा। श्री कुमार ने इन पर 29139 रुपया जुर्माना लगाने के साथ नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की जानकारी दी।
     
उन्होंने चकाई विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की चर्चा करते हुए कहा कि चकाई गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर , अंग्रेज यादव और आनंद ठाकुर को धावा दल ने बिजली चोरी करते पकड़ा और इन सबों पर क्रमशः 14494 , 13263 और 16775 रुपया जुर्माना लगाने के साथ अंकित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
      
कार्यपालक अभियंता ने इसी संदर्भ में कहा कि गठित टीम ने सोनो विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत चरका पत्थर थाने के भेलसुमिया गांव में अभियान चलाकर मो. जिबरेल , मो. गुलाम हैदर , सलाउद्दीन मियां , रुस्तम मौलाना और मो. अख्तर मंसूरी तथा इसी थाना के तहत महेश्वरी गांव निवासी शरण सिंह और रंजन सिंह को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते दबोचा। इन सबों पर क्रमशः 16214 ,1584 , 8800 , 18307 , 13262 , 50045 और 41294 रुपया जुर्माना लगाया और संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
     
उन्होंने जमुई विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के तहत महुगांय गांव में छापामारी कर सकलदेव सिंह को बिजली चोरी करते पकड़े जाने की बात बताते हुए कहा कि इन पर 68106 रुपया जुर्माना लगाया गया और जमुई थाने में कानून सम्मत तरीके से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
  
श्री कुमार ने खैरा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के अंतर्गत भलनी गांव में बिजली चोरी रोको अभियान चलाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि यहां बब्लू यादव , सुरेश यादव , मखरू यादव , वासुदेव यादव , हीरो यादव , सुखदेव ठाकुर , नागो ठाकुर , यमुना यादव तथा ललन यादव को गलत तरीके से ऊर्जा का उपभोग करते दबोचा। इन सभी पर क्रमशः 22171 , 17896 , 16882 , 21731 , 17896 , 26012 , 12136 , 12136 और 23983 रूपया जुर्माना लगाया गया और अंकित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
    
कार्यपालक अभियंता ने कड़क अंदाज में कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग कटिबद्ध है। उन्होंने विद्युत ऊर्जा चोरों को बेनकाब कर उन पर कानून सम्मत कार्रवाई किए जाने को अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि इस मामले में वे " जीरो टॉलरेंस " की नीति पर कायम हैं। पहली बार प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना वसूला जाएगा। अगर वही व्यक्ति दूसरी बार ऊर्जा चोरी करते पकड़े गए तो उन्हें विधि सम्मत तरीके से विभाग सीधे जेल भेजेगी और जुर्माना भी वसूलेगी।

श्री कुमार ने जमुई जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वैध कनेक्शन लेकर विद्युत उर्जा का उपभोग करें और स्वयं के साथ राज्य को गौरवांवित होने का अवसर दें। उन्होंने विद्युत चोरी के खात्मे तक अभियान के जारी रहने का ऐलान किया।

Post Top Ad -