जमुई : राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 17 April 2023

जमुई : राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक

जमुई (Jamui), 17 अप्रैल : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह (Dharmendra Kumar Singh) की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के प्रशाल में राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें 13 मई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

जिला जज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बैंक प्रबंधक वैसे लोगों को नोटिस  भेजें जो समय पर ऋण नहीं चुका रहे हैं अथवा जिनका खाता एनपीए हो चुका है। उन्होंने संबंधित लोगों को चिन्हित कर उनके साथ बैठक करने का निर्देश देते हुए कहा कि इनका क्षमतावर्धन कर ऋण प्रकरण को आसानी से सुलझाया जा सकता है। जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने पर बल दिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे तृतीय पवन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि बैंक अधिकारी लचीला रुख अपनाकर बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।

अग्रणी बैंक प्रबंधक मिथिलेश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि मनीष कुमार, यूनियन बैंक प्रतिनिधि रितेश कुमार, केनरा बैंक प्रतिनिधि राहुल कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा प्रतिनिधि रितेश सिंह, यूको बैंक प्रतिनिधि राहुल कुमार, पंजाब नेशनल बैंक प्रतिनिधि आनंद किशोर, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रतिनिधि समेत कई संबंधित जन इस बैठक में उपस्थित थे।

Post Top Ad