* रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
खेती में जमुई को शीर्ष स्तर पर ले जाने की चाहत लिए अपनी लगन और मेहनत से जिले के गिद्धौर प्रखण्ड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव निवासी किसान श्री राजा बाबू केशरी एवं केडिया के संतोष कुमार ने जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से समाहरणालय में मुलाकात कर नेट हाउस में उपजाए गए रंग-बिरंगे गोभी उपहार स्वरूप भेंट किए।
इस संदर्भ मे किसान श्री राजा बाबू केशरी ने बताया कि नई खेती को ध्यान में रखते हुए रंग-बिरंगी गोभी उपहार स्वरूप दिया गया है। साथ ही संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी जमुई से आग्रह किया गया है। जिस पर डीएम बोले हैं कि इस दिशा में पहल कर इसे बढ़ावा दिया जायेगा।
बता दें कि गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव निवासी राजा बाबू केशरी को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए आत्मा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में किसान पुरस्कार योजना के तहत धान उत्पादन में गिद्धौर प्रखंड स्तर पर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा जमुई द्वारा किसान श्री सम्मान से पुरस्कृत किया गया।
वहीं केडिया के संतोष कुमार भी लगातार जिले में पर्यावरण संरक्षण व नई तकनीक से जैविक खेती को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ