मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 17 अप्रैल : प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के मौरा गांव में एक व्यक्ति की पिटाई से एक महिला घायल होकर बेहोश हो गई। महिला की पहचान मौरा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मौरा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव ने गिद्धौर थाना को दिये लिखित आवेदन में बताया है कि उसने पिंटू यादव के खिलाफ गिद्धौर थाना में एक लिखित आवेदन दिया था। जिसकी जांच में पुलिस भी मौरा गांव गई। इसी बात से गुस्सा होकर पिंटू यादव एवं उसकी पत्नी ने मिलकर मेरी पत्नी मीना देवी को जमकर पीटा। जिससे वो घायल होकर बेहोश हो गई। आनन–फानन में मैंने 112 नम्बर डायल किया। जिस पर स्थानीय पुलिस ने मौरा गांव पहुंचकर मेरी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया।
0 टिप्पणियाँ