गिद्धौर : अंबेडकर जयंती पर निकाली गई बाइक रैली और पदयात्रा, शामिल हुए सैकड़ों ग्रामीण

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 अप्रैल : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत के अंबेडकरनगर तारडीह के युवाओं के द्वारा बीते शुक्रवार की देर शाम संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर पदयात्रा निकाली गई। इस भव्य पदयात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।
पदयात्रा की शुरुआत तारडीह गांव से हुई जो जमुई-झाझा मुख्य मार्ग एनएच 333 के रास्ते होते हुए गिद्धौर बाजार पहुंची। इस दौरान लोग अपने माथे पर नीले रंग के अबीर लगाए और हाथ में बाबा भीमराव के तस्वीर लगे झंडा लिए जय भीम, जय जय भीम के गगन चुंबी नारे लगाए जा रहे थे । पदयात्रा में डीजे पर बाबा भीमराव से संबंधित धुन यात्रा में चार चांद लगा रहे थे।
आगे-आगे बाइक पर सवार होकर लोग चल रहे थे और पीछे से पदयात्रा करते हुए युवाओं की टोली नजर आ रही थी
 यह यात्रा गांव भ्रमण करते हुए बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए समाप्त हुआ।
Previous Post Next Post