ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ चौबीस कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 अप्रैल
✓ रिपोर्ट सुशांत साईं सुंदरम 
जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर में चौबीस कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को कलश यात्रा के साथ हो गई। कलश यात्रा से पूर्व संकल्प पूजन करवाया गया। जिसके बाद स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर से 251 कन्याओं और महिलाओं ने कलश लेकर यूको बैंक, महावीर मंदिर, लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट, रोड नंबर दो, मैत्री करुणा नेत्रालय से गिद्धौर थाना तक पहुंची।

वहाँ से वापस मुख्य सड़क होते हुए रावणेश्वर संस्कृत महाविद्यालय, डाकघर, पंचायत भवन, लॉर्ड मिंटो टावर चौक, दुखी साव मार्केट से राजश्री गैस एजेंसी तक पहुंची। पुनः इसी रास्ते वापस आते हुए लॉर्ड मिंटो टावर चौक से पश्चिम सार्वजनिक पुस्तकालय, बूढ़ी नाथ मंदिर से वापस गायत्री मंदिर होते हुए दुर्गा मंदिर के निकट यज्ञ स्थल पर पहुंची। 
कलश यात्रा के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों ने युग निर्माण का संदेश देते हुए लोक कल्याण व जन जागरण के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया। इस आयोजन से गिद्धौर का समूचा वातावरण आध्यात्मिक आभा से ओतप्रोत हो गया। जैस-जैसे कलश यात्रा आगे बढ़ती रही, लोग इस कारवां में शामिल होते रहे। तेज धूप और गर्मी के बावजूद भी उल्लास, उमंग और श्रद्धा-भाव देखने लायक रहा।
इस संदर्भ में गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य सुखदेव प्रसाद बरणवाल ने बताया कि मनुष्य में देवत्व का उदय और समाज में दिव्य वातावरण के निर्माण हेतु चौबीस कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 17 अप्रैल, सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुई।

अब 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन सामूहिक जप, ध्यान, देवपूजन, गायत्री महायज्ञ, संगीत, प्रवचन सहित अन्य संस्कारों का विधिवत आयोजन होगा। वहीं समापन 20 अप्रैल को होगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गायत्री परिवार के नंदकिशोर प्रसाद बरणवाल, रेणु बरणवाल, महेश बरणवाल, राजीव बरणवाल, गोपाल प्रसाद बरणवाल, हिमांशु रावत, जयकिशोर बरणवाल, मुकेश बरणवाल, संजु देवी, अरुण बरणवाल, माधुरी देवी, रामानंद बरणवाल, सोनी देवी, आशीष भारती, शोभा देवी, आयुषी भारती सहित अन्य लोग समर्पित भाव से योगदान दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ