गिद्धौर : रतनपुर के बानाडीह गांव में झोपड़ी में लगी आग, सामान जलकर राख, जान-माल सुरक्षित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

गिद्धौर : रतनपुर के बानाडीह गांव में झोपड़ी में लगी आग, सामान जलकर राख, जान-माल सुरक्षित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 अप्रैल : गिद्धौर प्रखंड व थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव के वार्ड नंबर 7 में बीते रविवार की देर रात एक झोपड़ी में आग लग जाने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस अगलगी की घटना में जान - माल की कोई क्षति नहीं हुई है। 

इस बारे में गृह स्वामी कार्तिक यादव ने बताया कि हम सभी परिवार खाना खाकर गर्मी की वजह से घर के बाहर रखे चौकी व खाट पर सो गए थे। अचानक आग लगने की दुर्गंध होने लगी, जिससे मेरी नींद खुल गई। इसके बाद देखने पर पाया कि मेरी झोपड़ी में आग लगा हुआ है। आग लगने की चिंगारी दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ने पानी देकर आग को बुझाया और इसपर काबू पाया।
उन्होंने कहा कि झोपड़ी में लगभग 5 हजार रूपये का सामान जलकर राख हो गया। अगर ग्रामीण सूझबूझ नहीं दिखाते तो आग पूरे घर को अपने चपेट में ले लेता और पूरा घर जलकर राख हो जाता।

हालांकि समाचार लिखे जाने तक गृह स्वामी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है।

Post Top Ad -