गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 अप्रैल : लगातार बढ़ती गर्मी से बचाव के मद्देनजर गिद्धौर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के निकट शनिवार को प्याऊ की शुरुआत की गई। इसकी व्यवस्था भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता गिद्धौर निवासी कुमार सुदर्शन सिंह के द्वारा की गई है।
इस मौके पर कुमार सुदर्शन सिंह ने कहा कि गर्मी में कई जगहों पर राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था नही है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। जितना हो सकता है, मानवता का परिचायक दिखाते हुए प्याऊ की शुरुआत की।
श्री सुदर्शन ने लोगो से अपील कर कहा की समाज के अन्य मजबूत सुदृढ़ लोगों को भी ऐसे सामाजिक कामों में आगे आकर मदद करना चाहिए। इससे समाज में लोगों आपसी सौहार्द बढ़ेगा।
इस दौरान मौके पर अनिल रविदास, सुनील यादव, मो. आलम, जलील अंसारी, बिक्रम पासवान, भोला मांझी, भुट्टू गुप्ता, राधे मंडल, मुकेश रावत, सुनीता देवी सहित दर्जन लोग इस मौके पर मौजूद रहे।