ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में जाति आधारित जनगणना कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 अप्रैल 2023
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम 
बिहार में चल रहे जाति आधारित जनगणना (Bihar Caste Based Census) के दूसरे चरण में कार्य निर्बाध रूप से प्रगति पर है। इसका फीडबैक लेने जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह (Jamui DM Avaneesh Kumar Singh) लगातार जिले के किसी न किसी प्रखंड में औचक निरीक्षण करने और फीडबैक लेने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को डीएम गिद्धौर प्रखंड कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने इसे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता करार देते हुए कहा कि समय सीमा के भीतर इसे पूरा किया जाना है। संबंधित अधिकारियों को दिशा–निर्देश के अनुरूप इसकी मॉनिटरिंग करनी है।
डीएम ने कहा कि जाति आधारित जनगणना 2022 के दूसरे चरण का आगाज 15 अप्रैल से हुआ जो 15 मई तक जारी रहेगा। इसके लिए 28 अप्रैल तक फील्ड वर्क कर के सभी जरूरी जानकारियां इकट्ठी कर लेनी है। इसके बाद साइट पर डाटा अपलोड करना है। इसके लिए दी गई जिम्मेदारियों को निभाते हुए काम में तेजी लाना आवश्यक है।
इस मौके पर गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार (Gidhaur BDO Ajay Kumar), मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम गंगा, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक प्रियंका कुमारी, मास्टर ट्रेनर राजवंश केशरी, बच्चन कुमार ज्योति, सुशील रजक, अमरेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ