सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 18 अप्रैल 2023 : गिद्धौर प्रखण्ड अंतर्गत सेवा पंचायत के सरसा गाँव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई।
इस अवसर पर भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर प्रधानाध्यापक बटेश्वर राम चन्द्रवँशी ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र छात्राओं ने बारी-बारी से बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बटेश्वर राम चन्द्रवँशी ने विद्यार्थियों को बाबा साहब अंबेडकर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
मौके पर शिक्षक कुमार परवेज, प्रदीप रजक, राजेश कुमार, शिक्षिका ललिता कुमारी, निरुपमा प्रियदर्शिनी, शिक्षा सेवक दामोदर रजक व मदन रजक सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ