ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में डिग्री काॅलेज खोलने की मांग को लेकर बैठक आयोजित

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 6 अप्रैल 
* रिपोर्ट :- चंद्रशेखर सिंह 
# संपादन :- शुभम मिश्र 
जिले के अलीगंज प्रखंडान्तर्गत युवा शक्ति कार्यालय में बीते मंगलवार को समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों,समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड क्षेत्र में एक भी डिग्री काॅलेज नहीं रहने से क्षेत्र के गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए दूर जाने से काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।ख़ास तौर पर देखा जाय तो लड़कियों एवं महिलाओं की प्रतिभा कुंठित हो रही है। उनके उच्च शिक्षा पाने का सपना टूटता नज़र आ रहा है।

इस दौरान अधिवक्ता शशिशेखर सिंह ने कहा कि अलीगंज प्रखंड क्षेत्र की आबादी करीब ढ़ाई लाख रहने के बावजूद गरीब, प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। संपन्न एवं सामर्थ्यवान लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये जमुई,नवादा,पटना भेजते हैं।

वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को अपने बच्चों की प्रतिभा को दबाना पड़ रहा है। वे लोग चाह कर भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। वहीं सभी लोगों ने अलीगंज क्षेत्र में एक डिग्री काॅलेज खोलने की नितांत आवश्यकता को देखते हुए अपनी मांगों को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने को लेकर निर्णय लिया है।

उक्त अवसर पर समाजसेवी महेश सिंह राणा, धर्मेन्द्र पासवान, सुबालकी सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाहा, नगीना चंद्रवंशी, योगेन्द्र प्रसाद, प्रभुदयाल सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, सुरेश यादव, अनवर हुसैन, मो. शमीम, अनवर इकबाल, मो. शमशाद, अर्जुन सिंह, विनोद साह, राहुल प्रियंका गांधी, क्रांति कुमारी, शीलू देवी, सुलेखा देवी, कृष्ण कुमार, समर कुमार, गोविन्द कुमार, शिक्षाविद डा. रमेश कुमार सिंह, प्रो. रामानन्द भगत, नागेश्वर प्रसाद, प्रो. आनंद लाल पाठक सहित सैकड़ों लोगों ने अपने-अपने विचार दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ