सोनो : पिकअप वाहन से शराब जब्त, पुलिस को देखते चालक हुआ फरार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 6 April 2023

सोनो : पिकअप वाहन से शराब जब्त, पुलिस को देखते चालक हुआ फरार



सोनो/जमुई (Sono/Jamui), 6 अप्रैल : चंद्रशेखर सिंह उच्च महाविद्यालय के समीप गुरुवार को उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा पिकअप वाहन (संख्या BR 46G6393) से शराब बरामद किया गया।


इस मामले में जमुई आबकारी अधिकारी संजीव कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की पुलिस ने बताया कि शराब की खेप झारखंड से लाई जा रही थी। पुलिस को देखते ही वाहनचालक वाहन को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा वाहन के जांच–पड़ताल में उसमें शराब बरामद हुआ।

चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा वाहन के जांच–पड़ताल में उसमें शराब बरामद हुआ।



पुलिस अवैध शराब कारोबार करने वालों को चिन्हित कर उनके धरपकड़ में जुटी है। पुलिस आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत जब्ती सूची बनाकर शराब आरोपी की तलाश कर रही है।

Post Top Ad