Breaking News

6/recent/ticker-posts

ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन का हुआ निबंधन, लाइब्रेरियनों में खुशी

खैरा/जमुई(Khaira/Jamui) 23-03-2023
रिपोर्ट :- शुभम मिश्र
सूबे में लाइब्रेरी एवं लाइब्रेरियन की स्थिति एवं मांगों को सरकार के समक्ष रखने वाला एक मात्र संगठन ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन को बिहार सरकार द्वारा निबंधन मिलने पर जमुई जिला के सभी लाइब्रेरियनों में खुशी का माहौल है।

इस बाबत पूछे जाने पर इसके सदस्य विनय कुमार सिन्हा एवं शुभम मिश्र ने बताया कि इसकी स्थापना अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह द्वारा सूबे में लाइब्रेरी एवं लाइब्रेरियन की बदहाली को देखते हुए की गयी है।इस संगठन का उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालयों,कॉलेजों,हाई स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में लाइब्रेरियन बहाली की प्रक्रिया पर जोड़ देना,युवाओं को लाइब्रेरी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बताना,समय-समय पर लाइब्रेरी साइंस के छात्रों के बीच सेमिनार के माध्यम से प्रशिक्षण देना,लाइब्रेरी के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में युवाओं को पुस्तकालय की व्यवस्था करा कर उससे जोड़ना है।
इस संगठन को सोसाइटी निबंधन एक्ट 21,1860 के अधीन बिहार सरकार द्वारा निबंधित किया गया है।जिसका प्रमाण-पत्र मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह को निबंधन महानिरीक्षक पटना के द्वारा दिया गया है।यह संगठन बिहार के सभी जिलों में कार्य करेगा।इसका मुख्यालय पटना होगा।इसके नई कार्यकारिणी का गठन एक सप्ताह के अंदर होने की संभावना है।इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को इस कार्यकारिणी में जगह दी जाएगी।

वहीं लाइब्रेरी एसोसिएशन का निबंधन होने पर खुदाबख्श लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन अफरोज अहमद,केंद्रीय विद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ अमित किशोर ,पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य अजय यादव,लाइब्रेरी शिक्षक अजीत कुमार,अनुजा शरण,रीना कुमारी एवं पटना वीमेंस कॉलेज की लाइब्रेरियन रचना कुमारी,बिहार विधानसभा के लाइब्रेरियन पंकज कुमार,पटना हाईकोर्ट के सहायक लाइब्रेरियन सौरव सुमन,गोपाल नारायण सिंह,पटना विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन आलोक कुमार सहित बिहार के तमाम लाइब्रेरी प्रोफ़ेशनल ने भी खुशी जाहिर की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ