गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 मार्च : गिद्धौर निवासी सह प्रख्यात समाजसेवी फौदी प्रसाद यादव का बीते कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था। उनके निधन की खबर बांका लोकसभा के सांसद गिरधारी यादव को मिलते ही रविवार को उनके गिद्धौर स्थित आवास पहुंचकर निधन से जुड़ी परिजनों से जानकारी ली व शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिया।
ADVERTISEMENT |
इस मौके पर सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि दिवंगत फौदी प्रसाद यादव(मुखिया जी) समाज के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में हमेशा संघर्षशील रहे उनके निधन से व्यक्तिगत मुझे एवं समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे भुलाया नही जा सकता वो सदैव हम सबों के हृदय में रहेंगे।
इस मौके पर क्षत्रिय संघ के प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु सिंह,किसान नेता कुणाल सिंह, डॉ. विपुल कुमार,उपेन्द्र यादव,शंभू यादव, अरूण कुमार,उमेश यादव,आनंद कंचन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ