ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : लोजपा (आर) नेता राष्ट्रदीप सिंह ने जेसीसी विन्टर कप फाइनल का किया उद्घाटन

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 11 फरवरी
* रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
जमुई जिले के खैरा प्रखंड के झिंगोई गाँव में जेसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित हुए जेसीसी विन्टर कप सीजन 9 का फाइनल मुकाबला जमुई और गमहरिया के बीच खेला गया। 
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा लोक जनशक्ति रामविलास (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जमुई की भूमि ऐतिहासिक भूमि है। यहाँ एक से एक खिलाड़ी निकलकर जमुई जिला, बिहार और पूरे देश का नाम रौशन किए हुए हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें और खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। आप सभी बड़े मुकाम हासिल करें, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।
फाइनल मैच जमुई एवं गमहरिया के बीच खेला गया। जिसमें जमुई की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें उन्होंने 16 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाये। जिसके जवाब में गमहरिया की टीम ने 15 ओवर 4 गेंद में 157 रन बनाए। इस प्रकार गमहरिया की टीम ने जमुई की टीम को मात देकर जेसीसी विन्टर कप सीजन 9 की विजेता घोषित हुई। विजेता टीम को 16 हजार की नगद राशि एवं कप मिला। वहीं उपविजेता टीम को 8 हजार की नगद राशि एवं कप मिला।
इस अवसर पर युवा लोक जनशक्ति रामविलास (रामविलास) के प्रदेश सचिव मंटू कुमार तिवारी, रणवीर सिंह, अनिल रविदास, अनंत सिंह, मो. अशफाक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ