* प्रह्लाद की रिपोर्ट
खैरा थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के जोरवाहा धर्मपुर गांव निवासी किरण देवी (पति - महंगी यादव) ने खैरा थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं घर में थी। उसी समय गांव के ही घुटो यादव सहित तीन लोग अचानक मेरे घर पर लाठी-डंडे लेकर आ गए और बिना वजह के गाली-गलौज करने लगे। जब मैनें गाली देने से मना किया तो ये सभी लोग लोहे के रड से मेरे माथे पर मार दिया। जिससे मैं जमीन पर गिर गई और ये सभी मिलकर लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट करने लगे।
जब मैंने हल्ला मचाना शुरू किया तो अगल-बगल के लोग दौड़ते आए तो मेरी जान बचाई। उनलोगों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर केस करने जाओगी तो जान से मार देंगे।
महिला ने थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस बारे में थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं