Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : भव्यातिभव्य मंच संचालन के लिए डॉ. निरंजन को मिला सम्मान, जिलावासियों में हर्ष

जमुई (Jamui), 27 फरवरी : बिहार सरकार ( Bihar Government) के मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh), जिला कलेक्टर (District Mgistrate) अवनीश कुमार सिंह (Avnish Kumar Singh) एवं पूर्व विधायक ( Ex MLA) अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) ने संयुक्त रूप से कृष्ण सिंह स्टेडियम ( Krishna Dev Singh Stedium) के मैदान पर खैरा प्रखंड (Khaira Block) अंतर्गत मालवीय नगर, नवडीहा गांव निवासी डॉ. निरंजन कुमार ( को विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों का भव्यातिभव्य तरीके से मंच संचालन के लिए सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हस्ती त्रय ने कहा कि डॉ. कुमार मंच संचालन करने में अतिविशिष्ट पहचान रखते हैं। इन्हें एंकरिंग का लंबा और खासा अनुभव है। इनके द्वारा शब्दों का चयन आदर , आत्मस्पर्शी और हृदयस्पर्शी से लबरेज होता है। वे अपने विद्वत शैली के जरिए जहां सरकारी कार्यक्रमों को महिमामंडित कर उसे सफल बनाते हैं, वहीं शब्दों के जाल से उपस्थित लोगों को भी बांधे रखते हैं।

साहित्य और भाव के अनुरूप सटीक शब्दों का इस्तेमाल कर मंच संचालन करना इनकी नियति है। इसलिए वे जिलास्तरीय सम्मान के असली हकदार हैं। हस्ती त्रय ने जिला उद्घोषक डॉ. कुमार को अशेष बधाई और अनंत शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला प्रशासन के सख्शियत डीटीओ कुमार अनुज , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एएसडीएम प्रकाश रजक , नजारत उप समाहर्त्ता स्वतंत्र कुमार सुमन , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ,  बीडीओ प्रभात रंजन , अजय कुमार , राघवेंद्र त्रिपाठी , सीओ रीता कुमारी आदि पदाधिकारियों ने भी डॉ. निरंजन कुमार के द्वारा किए गए मंच संचालन की मुक्त कंठ से तारीफ की और उनके जादुई आवाज के साथ शब्दों के चयन को दाद दिया। मंचासीन समस्त हस्तियों ने उन्हें श्रेष्ठतम एंकरिंग के लिए एक स्वर से बधाई दी और मंत्री के साथ डीएम के द्वारा खुले मंच से सम्मानित किए जाने पर मुदित हुए।

उधर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव , प्रसिद्ध समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान , विद्वान अधिवक्ता विभा कुमारी , डॉ. नंद किशोर प्रसाद यादव , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक बी.  अभिषेक , जिला संवाददाता डॉ. मासूम रजा , रूपेश कुमार सिंह , मदन शर्मा , भूपेंद्र सिन्हा , अभिषेक कुमार सिन्हा , अशोक कुमार सिन्हा , राजीव रंजन , राकेश कुमार , कवि कुमार सिंह , राजेश कुमार सिंह , रौशन जी , राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी , चंदन जी आदि स्वजनों ने डॉ. निरंजन कुमार को सम्मानित किए जाने पर खुशी का इजहार किया है। सबों ने इस नेक कार्य के लिए बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह , जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह के साथ तमाम हस्तियों के प्रति आभार जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ