जमुई डीएम का आदेश : जिला स्थापना दिवस समारोह के मुख्य उद्घोषक होंगे डॉ. निरंजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 February 2023

जमुई डीएम का आदेश : जिला स्थापना दिवस समारोह के मुख्य उद्घोषक होंगे डॉ. निरंजन

जमुई(Jamui), 18 फरवरी : जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह(Avnish Kumar Singh) ने एकबार फिर जाने-माने जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार (Dr. Niranjan Kumar) को जिला स्थापना दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह( Sri Krishna Singh) जयंती समारोह 2023 के अवसर पर 21 फरवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अलावे अन्य निर्धारित कार्यक्रमों के मंच संचालन के लिए उद्घोषक नामित किया है।

उन्होंने इस आशय का आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला उद्घोषक डॉ. कुमार जमुई स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह से सम्बंधित मुख्य समारोह के साथ संध्या में निर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घोषक होंगे  और इसे अपने जोशीले अंदाज से शिखर पर पहुंचाएंगे। उन्होंने उन्हें 20 फरवरी अर्थात निर्धारित समारोह के शुभारंभ के पूर्व यथोचित तैयारी कर लिए जाने का निर्देश दिया।

     उधर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव ने जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार को जिला स्थापना दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह के लिए एंकर नामित किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि योग्य व्यक्ति को उचित दायित्व दिया गया है।

उन्होंने उन्हें जानदार और शानदार एंकर करार देते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण अवसरों पर डॉ. कुमार ने अनुकूल और श्रेष्ठ उद्घोषणा कर जिला प्रशासन के कार्यक्रमों का मान बढ़ाया है। अध्यक्ष यादव ने इस नेक कार्य के लिए जिलाधिकारी की जमकर तारीफ की और उन्हें हृदयतल से साधुवाद दिया।

सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की मुख्य संरक्षिका एवं नामदार समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने डॉ. निरंजन कुमार को हिंदी में अपने शब्द और अपनी शैली विकसित करने वाला एंकर बताते हुए कहा कि जिला में आज उनके नाम का डंका बज रहा है जो उनकी विद्वता का परिचायक है। वे हिंदी के बड़े सेवक हैं, फलस्वरूप उनकी उद्घोषणा से श्रोता अभिभूत हो जाते हैं। डॉ. पासवान ने भी 21 फरवरी को तय कार्यक्रम के लिए डॉ. कुमार को उद्घोषक नामित किए जाने पर प्रसन्नता प्रकट की और जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया।

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल(Oxford Public School) के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने डॉ. निरंजन कुमार को जिला स्थापना दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के लिए एंकर बनाए जाने पर मुदित होते हुए कहा कि वे कार्यक्रम का सिर्फ वर्णन नहीं करते बल्कि उपस्थित माहौल का अमूल्य शब्दों से चित्र खींचकर उसे जीवंत बना देते हैं। वे पिछले कई सालों से विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के साथ अन्य समारोहों को अपनी जादुई आवाज दी है जो उनकी काबिलियत की निशानी है। डॉ. सिन्हा ने जिला उद्घोषक डॉ. कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस प्रशंसनीय कार्य के लिए जिलाधीश के प्रति आभार जताया है।
जेपी सेनानी लक्ष्मण झा, विद्वान अधिवक्ता विभा कुमारी, डॉ. नंद किशोर प्रसाद यादव, सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी(Manidweep Academy) के निदेशक बी. अभिषेक, रामकृष्ण आवासीय उच्च विद्यालय(Ramkrishna Residential High School) के निदेशक विजय कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, सचिव कुसुम सिन्हा, उप प्राचार्य शिवांगी शरण, पत्रकार डॉ. मासूम रजा, रूपेश कुमार सिंह, भूपेंद्र सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, मदन शर्मा, अभिषेक सिन्हा, राजीव रंजन, राकेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, कवि कुमार सिंह, चंदन कुमार, रौशन जी, राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी, शिक्षक भोला कुमार, मनोज, दिनेश साह आदि ने भी डॉ. निरंजन कुमार को गणतंत्र दिवस 2023 के लिए उद्घोषक नामित किए जाने पर हर्ष प्रकट किया है साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।

सर्वविदित है कि जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मालवीय नगर, नवडीहा गांव निवासी डॉ. निरंजन कुमार प्रसिद्ध कलमबाज के अलावे नामदार उद्घोषक भी हैं। वे पिछले कई वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित  स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, जिला स्थापना दिवस, बिहार दिवस, लछुआड़ महोत्सव, गिद्धौर महोत्सव समेत कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफल संचालन कर जहां अपनी एक अलग पहचान कायम की है। वहीं जमुई का भी नाम रौशन किया है। उन्हें उद्घोषणा का लंबा अनुभव है। आवाज के धनी डॉ. कुमार के जिलावासी मुरीद हैं। जिला कलेक्टर ने उन्हें जिला स्थापना दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के लिए उद्घोषक नामित कर उनकी काबिलियत पर मुहर लगाई है।

 गौरतलब है कि बीते साल समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) जमुई आए थे। डीएम के आदेश से उनके कार्यक्रम के भी मंच का सलीके से संचालन डॉ. निरंजन कुमार ने ही किया था और खूब वाहवाही लूटी थी।

Post Top Ad