गिद्धौर : कुमरडीह में अनियंत्रित होकर पलटा टोटो, महिला घायल

 
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 फरवरी
* रिपोर्ट : विक्की कुमार
जमुई से गिद्धौर आने के क्रम में कुमरडीह गाँव में गुरुवार की शाम अनियंत्रित होकर एक टोटो पलट गया। जिसमें सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की पहचान गिद्धौर निवासी बशीर मियां की पत्नी ताहिरा खातून के रूप में हुई है।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विपुल कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफ़र कर दिया गया। 
Previous Post Next Post