गिद्धौर के बंधौरा में घर में घुसकर जान मारने का प्रयास और लूटपाट, थाने को दी गई जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

गिद्धौर के बंधौरा में घर में घुसकर जान मारने का प्रयास और लूटपाट, थाने को दी गई जानकारी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 फरवरी 
* रिपोर्ट : विक्की कुमार
गिद्धौर प्रखंड के बंधौरा गाँव में बेवजह घर में घुसकर जान मारने का प्रयास एवं लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया। आवेदक बंधौरा निवासी अशोक कुमार मण्डल के पुत्र सौरव कुमार हैं। 

सौरव ने गिद्धौर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में लिखा है कि 21 फरवरी की रात विनय कुमार (पिता - कृष्णा महतो), प्रवीण कुमार (पिता - ब्रहम्देव रावत), धनंजय कुमार (पिता - दीनानाथ मंडल), सत्यार्थी कुमार (पिता -जीतन रावत), प्रफुल्ला कुमार (पिता - जयदेव मंडल), नितिश कुमार (पिता - उमेश रावत), मनीष कुमार (पिता - फकीरा रावत) सभी बंधौरा निवासी एवं अन्य दो दामाद जयदेव रावत ने सभी मिलकर शराब के नशे में मेरे घर पर आकर मारपीट व गाली-गलोज की।

आवेदक ने आगे लिखा है कि इस दौरान विनय कुमार ने गले से एक भर के सोने का चैन नोच लिया एवं धनंजय कुमार मेरे गले में रस्सी लगाकर गला बांध दिया। दर्द के कारण कराहने पर बीच-बचाव करने घर के लोग घर से बाहर निकले तो औरतों को भी भद्दी गालियां देते हुए अंदर जाने को कहा। डर से सभी लोग हल्ला किया तब ग्रामीण लोग दौड़कर आया। तब मेरा जान बचा।

इसके बाद दर्द के कारण इलाज कराने हेतु गिद्धौर आने के दौरान सभी लोग पीछे से दौड़ते हुए पीछा किया। इसके बाद हमलोग गाड़ी तेज करते हुए गिद्धौर थाना आए, जहां लिखित सूचना उपरांत मेरा इलाज दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। 

आवेदक ने प्रशासन से मामले में उचित न्याय की गुहार लगाई है। 
देखें वीडियो>>


Post Top Ad -