गिद्धौर : दुर्गा मंदिर की संध्या आरती की छठी वर्षगांठ पर गायिका प्रिया रागिनी ने सुरों से बांधा समां - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 February 2023

गिद्धौर : दुर्गा मंदिर की संध्या आरती की छठी वर्षगांठ पर गायिका प्रिया रागिनी ने सुरों से बांधा समां

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 फरवरी : गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को होने वाली संध्या आरती का 25 फरवरी, शनिवार को छठा वर्षगांठ पूरा हुआ। जिस अवसर पर विशेष महा आरती का आयोजन किया गया।

इसमें गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा गांव की रहने वाली गायिका प्रिया रागिनी ने अपनी मधुर स्वर में भक्ति भजन की प्रस्तुति से समां बांध दिया।
गायिका प्रिया रागिनी ने अपनी सुमधुर आवाज में मैथिली देवी गीत 'मैया राउर छोटे मंदीरिया, निहोरे गौड़ कैसे लागी हे...' गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं गायक–वादक महंत गणेश राय के साथ 'होरी खेले रघुविरा अवध में...' पर जुगलबंदी की।

समाप्ति के उपरांत मां दुर्गा महा आरती कमिटी के सचिव गुरुदत्त प्रसाद ने गायिका प्रिया रागिनी को चुनरी देकर सम्मानित किया।
संध्या आरती कार्यक्रम में गायकों के साथ नाल वादक टुनटुन पांडेय, ऑक्टो पैड वादक मुन्ना कुमार, ऑक्टो पैड वादक चंदन कुमार, बेंजो वादक पंचदेव जी ने समर्पित भाव से योगदान दिया। 

Post Top Ad