ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कोल्हुआ में विधायक श्रेयसी सिंह ने किया जीके जीनियस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 फरवरी : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ गांव में रविवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज, अर्जुन अवॉर्डी, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने नवस्थापित जीके जीनीयस पब्लिक स्कूल का फीता काट कर उद्घाटन किया।
इसके पूर्व उनके आगमन पर तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। जिसकी प्रस्तुति विद्यालय के छात्र आयुष्मान भारद्वाज ने दी।
अपनी सधी हुई शैली से विद्वत राजू मिश्रा ने मंच संचालन कर सबको बांधे रखा। वहीं स्वागत भाषण में विद्यालय निदेशक पुरुषोत्तम कुमार ने विद्यालय के विजन और मिशन की जानकारी देते हुए सुश्री श्रेयसी सिंह का स्वागत करते हुए आभार जताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए gidhaur.com के एडिटर इन चीफ व सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि श्रेयसी सिंह ने हिंदुस्तान सहित विदेशी जमीन पर भी निशानेबाजी के माध्यम से गिद्धौर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है। हम सभी की प्रेरणास्रोत हैं। वहीं यह विद्यालय शिक्षा के मूल्यों को समझते हुए नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सहायक होगा।
जमुई विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि स्वयं आगे बढ़ने के साथ–साथ इसका भी ध्यान रखने की जरूरत है कि क्या हमारी जन्मभूमि–कर्मभूमि भी आगे बढ़ रही है। आज इस विद्यालय के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया गया है।
खूब मन लगाकर कड़ी मेहनत के साथ बच्चों को पढ़ाई करनी है। हम सभी साथ हैं। जिस चीज की जरूरत पड़ेगी, या कभी कोई कठिनाई का समाना करना पड़ेगा, हमलोग मजबूती के साथ आप लोगों के साथ खड़े हैं।
वहीं इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सोनू कुमार मिश्रा, शिक्षक धीरज कुमार, आदिल खान, शिक्षिका रूपा दुबे, पल्लवी कुमारी, सोनम झा, सरस्वती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यावत्स, सत्यजीत मेहता, अभिषेक कुमार झा, धीरज सिंह, गौरव सिंह, कल्याण सिंह, मिल्टन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व बच्चे मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ