ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सातवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए गंगरा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्व. रामाकांत सिंह

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 25 फरवरी
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम 
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्व. रामाकांत सिंह को उनकी 7वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि वर्ष 2016 में 25 फरवरी को गंगरा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया रमाकांत सिंह का निधन हुआ था।

उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। जिसमें उनके पुत्र शैलेंद्र कुमार, स्थानीय ग्रामीण शंकर सिंह, रविंद्र सिंह, बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयोजक चुन चुन कुमार, गोपीनाथ पंकज, निरंजन कुमार, रंजित पांडेय, श्याम किशोर पांडेय, उपेंद्र सिंह, नरेश सिंह, गया मोदी, गुंजन कुमार, अरुण सिंह, निरंजन कुमार, नीरज सिंह सहित अन्य लोग सम्मिलित हुए और भूतपूर्व मुखिया स्व. रमाकांत सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर बाबा कोकिलचंद विचार मंच द्वारा उनके नाम से पौधारोपण किया गया। वहीं उनके परिवारजनों द्वारा सत्यनारायण पूजन का आयोजन कर याद किया गया।

बता दें कि स्व. रमाकांत सिंह गंगरा एवं मौरा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष, बांका के सांसद प्रतिनिधि एवं झाझा विझान सभा के प्रत्याशी रहे। उनके सराहनीय प्रयास से ही राजमणि महाविद्यालय का निर्माण हुआ था। स्व. सिंह के लोक कल्याणकारी कार्यों की वजह से उन्हें आज भी सम्मानपूर्वक याद किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ