ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सिकंदरा के बिछवे गांव में साइकिल यात्रा ने किया पौधरोपण, पौधा बचाने का लिया संकल्प

सिकंदरा/जमुई (Sikandara/Jamui), 26 फरवरी : साईकिल यात्रा एक विचार मंच के साथियों ने 373वीं यात्रा के क्रम में  जमुई ब्लॉक परिसर (Jamui Block Campus) से प्रस्थान कर के सिकन्दरा प्रखण्ड बिछवे पंचायत (Bichhve Panchayat), पंतम्बर (Patambar) ग्राम तक कि यात्रा तय की गई।

विचार मंच के साथी  बीपीन कुमार ने सभी आस-पास के ग्रामीणों को इकट्ठा कर के लोगो को  पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का यह महा अभियान नियमित रूप से जारी रखा, ग्रामीण पूषा देवी जी के नेतृत्व में ग्रामीण कंचन देवी, पूनम देवी तथा सोनी देवी के निजी भूमि पर फल एवं लकड़ी का पौधों का पौधा रोपण किया।
सक्रिय साथी संजय कुमार राम के द्वारा नीबू का पौधा वितरण किया गया। सभी पर्यावरण प्रेमी  ने हरेक पौधा बचाने का सकंल्प लिया। पर्यावरण मित्र सिंटू कुमार ने सभी पौधा प्रेमी को संदेश देते हुए कहा, अगर अपने हित में  पौधा न लगा कर, किसी दुसरे के हित में पौधा लगया जाए तो हर जन- जन पौधा रोपण के लिए तात्पर्य होंगे।
इस यात्रा में साइकिल यात्रा के  सदस्य आकाश कुमार ठाकुर, शेषनाथ रॉय, सिंटू कुमार, बीपीन कुमार, संजय कुमार, ग्रामीण बच्चों पीयूष कुमार, प्रिंशु कुमार, दिव्यांशु कुमार, प्रिंस  कुमार, रिमझिम कुमारी, रिया कुमारी, रितिका कुमारी, गुलशन कुमार नीतीश कुमार ने अपना योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ