ज्ञान विज्ञान के मामले में विश्व गुरु रहा है भारत : डॉ शशि प्रताप शाही - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

ज्ञान विज्ञान के मामले में विश्व गुरु रहा है भारत : डॉ शशि प्रताप शाही



पटना। बिहार के प्रतिष्ठित पटना में अवस्थित अनुग्रह नारायण महाविद्यालय सभागार में राष्ट्रीय स्तर के व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर स्पीकर प्रोफेसर धनंजय सिंह सेंटर ऑफ इंग्लिश स्टडीज जेएनयू सह मेंबर सेक्रेट्री आईसीएसएसआर ने इंडियन नॉलेज सिस्टम फॉर कंटेंपरेरी टाइम्स पर अपना व्याख्यान दिया ।


अपने व्याख्यान के दौरान प्रोफ़ेसर धनंजय सिंह ने इंडिया नॉलेज सिस्टम पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि आधुनिक शिक्षा पद्धति कहीं ना कहीं हमारे उसी सिस्टम का अंग है। आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशि प्रताप शाही ने की।


 आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉक्टर शशी प्रताप शाही ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि शिक्षा समाज को सुदृढ़ करने का सबसे मजबूत हथियार है। भारतीय शिक्षा पद्धति सबको समान रूप से जागृत करता है। हमारे यहां गुरुकुल की परंपरा रही है। साथ ही साथ हमारे यहां हजारों साल पहले जो ज्योतिषीय गणना वेद कठोपनिषद लिखे गए उनकी आज वैज्ञानिक गणना के आधार पर प्रामाणिकता सिद्ध की जा रही है।


 उन्होंने कहा कि आज दुनिया जिस सिस्टम पर है हमारे पूर्वजों ने हजारों साल पहले उस सिस्टम को लिख दिया था इससे समझ सकते हैं कि भारतीय शिक्षा पद्धति कितनी मजबूत थी।


 आयोजित व्याख्यान को डॉ शैलेश कुमार सिंह समेत कई ख्याति प्राप्त शिक्षाविदों ने भी संबोधित किया। कॉलेज प्रबंधन समिति की तरफ से आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Post Top Ad -