अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 20 फरवरी
✓ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखार रोड स्थित महारानी ज्वेलर्स में बीते रविवार की देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान से लाखों रूपये के जेवरात सोना–चांदी सहित काउन्टर मे रखा पांच हजार रुपया नगद भी ले लिया।
दुकानदार अनिल साव ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रविवार को शाम दुकान बंद कर घर चला गया था।जब सोमवार की सुबह दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का शटर तोड़कर ऊपर टेढ़ा कर नीचे से दुकान के अंदर प्रवेश कर उसमें रखा लाखों का जेवरात जिसमे सोना का बेसर, बिंदिया, कानबाली तथा सिकड़ी व चांदी का पायल व अन्य सामग्री की चोरी कर लिया गया है।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है।इस बारे में थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि एक ज्वेलर्स दुकान के संचालक के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात मे जुटी हुई है।