गुजरात के राजकोट की आरके यूनिवर्सिटी बिहार के बच्चों को दे रही है स्कॉलरशिप, जानें



पटना (Patna), 16 फरवरी : आरके यूनिवर्सिटी राजकोट गुजरात बिहार के छात्रों को विभिन्न व्यावसायिक कोर्सो में स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है।


संस्थान के कपिल पांडेया कविता देसाई संदीप नायक राजन कुमार अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार राजधानी पटना के होटल आम्रपाली में आयोजित शैक्षणिक समारोह में पूरे बिहार से आए एजुकेशनल कंसलटेंट को यूनिवर्सिटी के तमाम कोर्स के बारे में जानकारी दी। 


यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग मेडिकल होटल मैनेजमेंट के साथ ही साथ तमाम व्यवसाई कोर्सों में बिहार के छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप की व्यवस्था  है। आयोजित कार्यक्रम में पूरी बिहार से आए एजुकेशनल कंसलटेंट को भी सम्मानित किया गया

Previous Post Next Post