Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई जिले में मैट्रिक परीक्षा के 31 केंद्रों पर 28,947 परीक्षार्थी होंगे शामिल, अलर्ट मोड में प्रशासन

जमुई (Jamui), 14 फरवरी : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक आहूत।कर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 अगामी 14 फरवरी से 23 फरवरी तक दोनों पाली में ली जाएगी। जमुई जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 31 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें एस.के.भी. सिकंदरा, एस.के. लोहंडा कॉलेज , राजकीयकृत मिडिल स्कूल सिकंदरा, फाल्गुनी प्रसाद यादव कॉलेज चकाई, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सोनो, डीएसएम कॉलेज झाझा, एमजीएस हाई स्कूल झाझा, आदर्श मिडिल स्कूल झाझा, महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर, प्रोजेक्ट कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल मलयपुर, प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर, प्रोजेक्ट हाई स्कूल खैरा, एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल जमुई, गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल जमुई, राजकीयकृत बेसिक स्कूल जमुई, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार जमुई, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल सोनो, बालिका हाई स्कूल झाझा, अखिलेश्वर हाई स्कूल रतनपुर, जनता हाई स्कूल सतायन, केकेएम कॉलेज जमुई, एस.पी. एस.महिला कॉलेज जमुई, एस. ए. ई. कॉलेज जमुई, रामकृष्ण आवासीय स्कूल कचहरी चौक जमुई, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई, कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर, एच. वाई. एम. बरहट, यू. एम. एस. सिंगारपुर खैरा, हाई स्कूल खैरा तथा मिडिल स्कूल खैरा शामिल है। उक्त परीक्षा केंद्रों पर कुल 28947 परीक्षार्थी शामिल होंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

जिलाधिकारी ने मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित करते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी गाइडलाइंस का  अक्षरशः अनुपालन किए जाने के लिए हर संभव कदम उठाएं। दिव्यांग परीक्षार्थियों को यथोचित सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर कोविड -19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु इसके लिए जारी गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी एवं परीक्षा कार्य में शामिल सभी व्यक्तियों और पदाधिकारियों के लिए मास्क का प्रयोग जरूरी है। सामाजिक दूरी का पालन , थर्मल स्क्रीनिंग आदि भी अनिवार्य है।

डीएम ने कहा कि परीक्षा समिति के निर्देशानुसार परीक्षा कक्ष में 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की उपलब्धता रहेगी। प्रत्येक बेंच पर अधिकतम 02 परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षा कक्ष में कोई वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं आयेगें। परीक्षार्थियों को बैठने के लिए सीट प्लान की एक प्रति भवन के मुख्य द्वार पर एक प्रति सूचना पट पर लगाना अनिवार्य है।   प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तलाशी हेतु महिला पदाधिकारी , महिला वीक्षक अथवा महिला पुलिस उपस्थित रहेंगी।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण , पुस्तक , गेस पेपर आदि का प्रवेश वर्जित है। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित जनों के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
  डीएम ने कहा कि स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 137  प्रभारी दंडाधिकारी , 31 पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ 05 - 05 लाठी बल व महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने अभिभावकों से शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन में सहयोग देने की अपील की।

विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी समेत सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों ने बैठक में हिस्सा लिया और देय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किए जाने का संकल्प व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ