बोड़वा स्टैंड के जर्जर मुख्य सड़क का निर्माण शीघ्र हो अन्यथा होगा सड़क जाम : गौरव सिंह राठौड़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 5 January 2023

बोड़वा स्टैंड के जर्जर मुख्य सड़क का निर्माण शीघ्र हो अन्यथा होगा सड़क जाम : गौरव सिंह राठौड़



झाझा (Jhajha) : झाझा नगर अंतर्गत बस स्टैंड होकर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली मुख्य जर्जर सड़क निर्माण को  लेकर नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने बिहार सरकार के जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) का विरोध करते हुए कहा कि लोग परेशान हैं और मंत्री जी कंबल ओढ़कर आराम फरमा रहे हैं। अगर अविलंब हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नव युवक संघ मुख्य सड़क जाम करने हेतु बाध्य होंगे, लगातार हमारी ओर से जर्जर सड़क के निर्माण का मांग किया जा रहा है। लेकिन हमारी बातों को अनसुना किया जा रहा है, जो हम अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। रेलवे (Railway) अधिकारी इस सड़क को बिहार (Bihar)  सरकार अधीन बताती है और बिहार सरकार (Bihar Government) रेलवे अधिनस्थ बताती है। आखिरकार इन दोनों के मामलों के बीच आम आदमी कब तक परेशान होते रहेंगे।



 उपस्थित लोगों ने बिहार सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जल्द जर्जर सड़क निर्माण करने की बात कही है। इस मौके पर पिंटू पासवान, पंकज साव, रंजीत कुमार, सोहित, विदेशी यादव, मुन्ना अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

Post Top Ad