गिद्धौर : कुड़िला गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने के संबंध में थाना में दिया आवेदन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 2 जनवरी 2023

गिद्धौर : कुड़िला गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने के संबंध में थाना में दिया आवेदन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 2 जनवरी : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुड़िला गांव निवासी सुमा देवी ने गिद्धौर थाना में अपने जमीन पर जबरन कब्जा करने के संबंध में आवेदन दिया है। इस आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरे दादा स्व० रेवा गोप के नाम से खाता नं0-423, खसरा नं0-4931,4941,4942 में कुल रकवा 39 (उन्नचालीस ) डिसमिल जमीन है जो चौथा पुस्तयानी चल रहा है, और हमलोग जोत आयाद कर रहे है। उस जमीन में हमलोगों का मकान भी बना हुआ है। उक्त सिक्कमीदार रैयत रंगु गोप ने दिया था तब से जमीन का जोत आबाद हमलोग कर रहे है। 

जबकि कुडिला गांव के ही लालधर यादव पिता स्व० राचरण यादव, द्वारिका यादव पिता स्व० रामचरण यादव संजय यादव - पिता: राजेश्वर यादव झोटल यादव पिता भौरी यादव नागो यादव पिता धनपत यादव बुधु यादव - पिता : गारहो यादव, ब्रहमदेव यादव पिता स्व० फूलो यादव बासदेव यादव - पिता नाथ यादव धर्मदेव यादव पिता नन्दु यादव ये सभी लोग आकर हमारे जमीन में लगे फसल को नष्ट करते हुए, जमीन पर कब्जा के नियत से ईट मिटटी गिरा दिया है और खेत में लगे पेड़ भी नष्ट कर दिया है, तथा उपरोक्त लोगों के द्वारा घर तोड़कर भगा देने की धमकी भी दिया गया है, जिससे हमारे परिवार के उपर कभी अनहोनी घटना घट सकती है। जिससे हमारे सपरिवार सदमे है।

सुमा देवी ने प्रशासन से मांग की है कि स्थिति को देखते हुए तत्काल कार्यवाई करने की कृपा की जाय ताकि हम सभी परिवार घर में सुरक्षित रह सकें।

Post Top Ad -