Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : दक्ष कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खैरा ने बरहट को 3-0 से रौंदा

जमुई (Jamui), : श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित दक्ष कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया। खैरा प्रखंड ने एकतरफा मुकाबले में बरहट प्रखंड को 03 - 00 से रौंद कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। बरहट टीम को उप विजेता घोषित किया गया।

दक्ष के आयोजक ने खैरा प्रखंड की टीम को विजेता कप से सम्मानित किया वहीं उप विजेता टीम को भी सांत्वना पुरस्कार दिया।

      +2 राघो सिंह स्मारक उच्च विद्यालय बड़ाबांध का छात्र और खैरा वॉलीबॉल टीम के कप्तान अमन कुमार ने बताया कि  हमारे खिलाड़ियों ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। 

उन्होंने टीम के खिलाड़ी प्रियांशु , उत्कर्ष , संगम , गौरव , अंकित आदि के खेलों को स्तरीय करार देते हुए कहा कि इनके बदौलत हम सभी बड़े प्रतियोगिता में भी जीत की दावेदारी पेश कर सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के द्वारा टीम भावना से खेल खेलने के लिए उन सबों के प्रति आभार जताया।

उधर समाजसेवी श्याम किशोर सिंह , डॉ. अनिल कुमार शर्मा , डॉ. गौरव कुमार , अधिवक्ता श्रीकृष्ण सिंह , अजय कुमार उर्फ टुनटुन जी , शिशुपाल कुमार उर्फ मंटू जी ,  पंकज जी , " आज " हिंदी दैनिक के छायाकार राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी , शिक्षक भोला कुमार , चीकू कुमार , सच्चिदानंद सिंह , समीरन , सदानंद सिंह , विकास सिंह , विभाकर सिंह , विनायक सिंह , हरि सिंह , राजू सिंह , उत्तम सिंह , राजेश कुमार सिंह , पंकज कुमार , विनोद कुमार , पत्रकार कन्हैया कुमार सिंह , श्रीकांत सिंह , श्रीराम सिंह , शालिग्राम सिंह , दिलीप कुमार आदि ने खैरा प्रखंड वॉलीबॉल टीम की जीत पर हर्ष प्रकट करते हुए खिलाड़ियों को अमूल्य शुभकामना दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ