जमुई : ऊर्जा विभाग ने 13 लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 जनवरी 2023

जमुई : ऊर्जा विभाग ने 13 लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा

जमुई (Jamui), 14 जनवरी : बिजली विभाग विद्युत ऊर्जा चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में गठित छापामारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमुलतला , अलीगंज और लक्ष्मीपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के तहत चिंहित गांवों में मुहिम चलाकर कुल 13 लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा। दल ने सभी दोषियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी नागरिक नियमानुसार बिजली का उपभोग करने के लिए संकल्पित हैं। 

      कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गठित टीम ने जिले के सिमुलतला विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी बासुकी पंडित और कनौदी गांव निवासी राशिद अंसारी को बिजली चोरी करते पकड़ा। विभाग ने इन दोनों पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए क्रमशः 37052 और 24689 रुपया जुर्माना लगाया। साथ ही श्री पंडित और श्री अंसारी पर सुसंगत धारा के तहत नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रवैये से उक्त गांव समेत आस - पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।

    श्री कुमार ने आगे कहा कि ई. अलीगंज विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की छापामारी टीम ने इसी सिलसिले में चेकिंग अभियान चलाकर पुरसंडा गांव निवासी अनिल कुमार , विनोद महतो , शीला देवी , इंदु देवी , राजो महतो और सरजीत महतो को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा और इन लोगों पर क्रमशः 29862 , 9706 , 21280 , 15556 , 9916 तथा 18664 रुपया जुर्माना लगाया है। साथ ही नामित लोगों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

      उन्होंने इसी संदर्भ में लक्ष्मीपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की चर्चा करते हुए कहा कि यहां टीम ने अनंतपुर गांव निवासी उमेश प्रसाद यादव , वीरेंद्र यादव , बासुदेव शर्मा , जितेंद्र तुरी तथा करफू तुरी को बिजली ऊर्जा चोरी करते पकड़ा। इन लोगों पर क्रमशः 26530 , 14436 , 15951 , 58021 और 10553 रुपया जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाने में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

   कार्यपालक अभियंता ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग कटिबद्ध है। उन्होंने विद्युत ऊर्जा चोरों को बेनकाब कर उनपर कानून सम्मत कार्रवाई किए जाने को अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि इस मामले में वे " जीरो टॉलरेंस " की नीति पर कायम हैं। श्री कुमार ने जमुई जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वैध कनेक्शन लेकर विद्युत उर्जा का उपभोग करें और स्वयं के साथ राज्य को गौरवांवित होने का अवसर दें। उन्होंने विद्युत चोरी के खात्मे तक अभियान के जारी रहने का ऐलान किया।

Post Top Ad