Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : गांधीवादी विचारधारा के सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यवत्स ने हरिजन टोला के बच्चों में बांटी स्लेट–कॉपी

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 15 दिसंबर
✍🏻 रिपोर्ट : सुशांत
'करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान, रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान।' उक्त विचार को वास्तव में चरितार्थ करते हुए जमुई जिला के झाझा प्रखंड में शिक्षा से अपिरिचित समुदाय के बच्चों के बीच स्लेट और कॉपी का वितरण गांधीवादी विचारधारा के सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यवत्स द्वारा किया गया।

झाझा के हरिजन टोला में ज्ञान की रौशनी जलाने पहुंचे गांधीवादी विचारधारा के सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यवत्स ने भविष्य के अनमोल और श्रेष्ठ मस्तिष्क को निखारने की सार्थक पहल की है।

इस बारे में सूर्यवत्स ने कहा कि भारतवर्ष जन्म से नहीं वरण कर्म की महत्वता युगों से देता आ रहा है। इसी संदर्भ में हमारे ऋषियों ने भी सामान्य वर्ग और हरिजन को समान शिक्षा एक  ही गुरुकुल में देकर मिसालें दी है। एकलव्य जैसे शिष्य ने अपनी योग्यता की मिसाल दी जो हमारी पीढ़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ है। भारतवर्ष के शीर्ष के राजनीतिज्ञ जिनका आज भी संसार लोहा मानते हैं, महान राजनीतिज्ञ विदुर ने सामान्य वर्ग से संबंध न रखते हुए भी मिसाल कायम किया।

वहीं सूर्यवत्स के इस सकारात्मक पहल पर बुद्धिजीवियों ने मुक्तकंठ से उनकी प्रशंसा करते हुए साधुवाद का पात्र बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ