झाझा : चरघरा के समीप एनएच पर दो हाईवा में हुई टक्कर, एक खलासी घायल, जमुई रेफर

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 14 दिसंबर : 
बुधवार की सुबह झाझा में चरघरा के समीप एनएच पर दो हाईवा के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक हाईवा का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से हाईवा में फंसे घायल खलासी को जेसीबी से निकालने के बाद, ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक ईलाज करने के बाद उसे जमुई रेफर कर दिया। घायल खलासी फोक्सा गांव का रहने वाला गुडडु कुमार के रूप में पहचाना गया है।

घायल खलासी ने बताया कि अपने हाईवा में चालक पिंटू कुमार के साथ गिट्टी लेकर आ रहा था। तभी चरघरा के पास सामने से आ रही हाईवा ने टक्कर मार दिया।

इस घटना की जानकारी झाझा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद हाईवा का चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
Previous Post Next Post