झाझा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस द्वारा चलाये गये सर्च अभियान के दौरान दो अलग–अलग रेलगाड़ियों से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अप प्लेटफार्म पर आने वाली गाड़ी सियालदह–बलिया एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर लगते ही सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें गार्ड बोगी से आगे पहले जेनरल बोगी से दो प्लास्टिक का बोरा बरामद हुआ। जिसको सर्च करने पर 136 बोतल अलग–अलग ब्रांड का देशी शराब बरामद किया गया।
इसके अलावा अप लाइन में आने वाली दरभंगा एक्सप्रेस में भी गठित टीम द्वारा चलाये गये सर्च अभियान में इंजन से पीछे दूसरा जेनरल बोगी में शौचालय के पास से लावारिस अवस्था में 3 बोरा बरामद हुआ। जिसको संदेह के आधार पर सर्च किया गया तो उसमें से कुल 342 बोतल देशी शराब बरामद किया गया हैै।
उक्त दोनो मामलों में बरामद शराब को झाझा रेल पुलिस ने जब्त कर लिया। दोनो मामलों मे किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी न होने पर अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर रेल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई।
0 टिप्पणियाँ