ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर-झाझा एनएच पर पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 दिसंबर
✓ रिपोर्ट : विक्की कुमार
• संपादन : अपराजिता
बीते गुरुवार को गिद्धौर-झाझा राष्ट्रीय राजमार्ग 333 पर तारडीह मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति निजी कार्यवश बाइक से झाझा जा रहे थे। इसी दौरान तारडीह मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल व्यक्ति की पहचान गिद्धौर प्रखंड व थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरा गांव निवासी सदानंद झा के रूप में हुई है। 

घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ईलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। जिसके बाद जमुई ले जाने के क्रम में ही घायल सदानंद झा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

वहीं घटना के बाद पिकअप वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। सूचना गिद्धौर पुलिस (Gidhaur Police) को मिलते ही पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ