जमुई : इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित कर जिला इकाई गठित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 31 December 2022

जमुई : इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित कर जिला इकाई गठित

जमुई (Jamui), 31 दिसंबर : सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रशाल में इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया।

निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से पुनः धर्मेंद्र कुमार चुने गए वहीं महासचिव का दायित्व एकबार फिर डॉ. मनोज कुमार सिन्हा को सौंपी गई। 

उन्होंने विमलेश कुमार को उपाध्यक्ष, जय श्याम कुमार को उप सचिव एल, डॉ. ग्रेवियल आर. जे. पाराइल को कोषाध्यक्ष, आनंद लाल पाठक को राज्य प्रतिनिधि तथा अजित कुमार मंडल को सलाहकार नामित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी पदों के लिए चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए इनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

विद्वान शिक्षक अशोक कुमार, गिरीश चंद्र पांडेय, अभय मोहित, प्रशांत कुमार रंजन, दिवाकर कुमार, वेद प्रकाश, कृष्ण मोहन प्रसाद, जॉन जोसेफ, मुकेश कुमार, उमेश प्रसाद गुप्ता, बब्लू बेसरा, राहुल कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, विद्या सागर, विनय कुमार सिन्हा, अश्विनी कुमार आदि जन बैठक में उपस्थित होकर निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में कारगर भूमिका निभाई।

उधर नव निर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, महासचिव डॉ. मनोज कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारियों ने इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन से सम्बद्ध तमाम विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पाठशालाओं की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।

इधर बैठक के दूसरे सत्र में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनवरी और फरवरी 2023 तक जिले के सभी 10 प्रखंडों में इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की इकाई का गठन कर लिया जाना है। इसके अलावे जनवरी 2023 में प्रखंड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता तथा फरवरी 2023 में सम्बद्ध सभी विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने जिला इकाई को और अधिक ताकतवर बनाए जाने का संकल्प व्यक्त किया।

Post Top Ad